महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथग्रहण समारोह

( 938 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 25 02:05

डॉ. महेन्द्र भाटी अध्यक्ष एवं अरूण शर्मा उपाध्यक्ष बने

महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथग्रहण समारोह

उदयपुर। महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम को विधायक ताराचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि पार्षद अरविंद जारोली थे। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती विद्या ने नवकार महामंत्र से की। ताराचंद जैन ने कहा कि नवकार महामंत्र न सिर्फ जैन समाज को इंगित करता है बल्कि यह सभी धर्मों के आचार्यों को नमस्कार करता है। उन्होंने कहा कि शहर में नई सडक़ के निर्माण के लिए हम सदैव तत्पर हैं। सरकार ने भी इसके लिए बजट निर्धारित किया हुआ है। शहर के उत्तरोत्तर विकास के लिए सरकार दिन-रात काफी कार्य कर रही है।
इस अवसर पर नव निर्वाचित कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर पवन चौधरी, महेन्द्र फान्दोत, राजेन्द्र चूण्डावत, श्रीमती चारू जैन, अध्यक्ष पद पर डॉ. महेन्द्र भाटी, उपाध्यक्ष पद पर अरूण शर्मा, सचिव पद पर हेमन्त दर्जी, वित्त सचिव पद पर डॉ. हितेश कुदाल, सांस्कृतिक सचिव पद पर विनोद मुर्डिया, संगठन सचिव पद पर निखिल रामपुरिया को विधायक तारांचद जैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान गत कमेटी का विदाई समारोह भी रखा गया।
प्रारंभ में पवन चौधरी ने विधायक ताराचंद जैन, महेंद्र फान्दोत ने पार्षद अरविन्द जारोली एवं श्रीमती चारु जैन ने समाजसेवी जीतेन्द्र मारु का उपरना और पगड़ी से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन अरुण शर्मा, सोसायटी का परिचय पवन चौधरी ने दिया। डॉ. महेंद्र भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.