*कोटा : ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना द्वारा किए गए साहसिक कार्य के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उप मुख्यमंत्री व विधायकों द्वारा बार-बार सेना व तिरंगे के अपमान के विरोध में आज नदी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुन्हाड़ी चुंगी नाके चौराहे विरोध प्रदर्शन किया।
पुर्व पार्षद विकास तँवर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, उप मुख्यमंत्री व जयपुर के विधायक ने भारतीय सेना के खिलाफ दिए देश विरोधी बयान व तिरंगे का अपमान किये जाने के विरोध में नदिपार क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुन्हाड़ी चुंगी नाके चौराहे पर भाजपा के मंत्रीयो का पुतला दहन किया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग के साथ ही चेतावनी दी व तीनों के पोस्टरों पर कालिख पोती और कहा कि जब भी इनमे से कोई मंत्री कोटा कि धरती पर आयेगा कांग्रेस कार्यकर्ता उनका विरोध करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष शर्मा, पार्षद बलविन्दर सिंह, पार्षद मोहन सैनी, पार्षद मनीष गुर्जर, प्रशांत सक्सेना, धर्मेंद्र मेवाडा, कपिल चतुर्वेदी, घनश्याम कुमावत, सजाउदीन भाई, हलीम भारती, इकबाल भाई, मोहन सुवालका, टोनी सेनी, पुनीत कलवार, निहाल सिंघवी, देव कुमार, जितेंद्र रामावत, रामलाल मेहरा, धर्मराज गोचर, पुनित कलवार उपस्थित रहे।