उदयपुर, राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम एक बार पुनः घोषित कर दिया है। इसके तहत 20 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर लोक सूचना जारी की जाएगी। वहीं मतदान 8 जून को प्रस्तावित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि उदयपुर जिले में गोगुन्दा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मादा के वार्ड 3 व ग्राम पंचायत चाटिया खेडी के वार्ड संख्या 4 तथा कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा के वार्ड संख्या 11 के पंच पद के लिए उपचुनाव प्रस्तावित हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोक सूचना 20 मई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 26 मई शाम 5 बजे तक रहेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 मई अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तावित है, इसके पश्चात् अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। मतदान 8 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव का कार्यक्रम पूर्व में भी घोषित किया था, लेकिन पहलगांव आतंकी हमले के बाद उपजे हालातों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव की स्थिति को देखते हुए उपचुनाव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।