पर्यटकों और नाविकों की सुझबुझ से टला हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

( 865 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 25 02:05

तेज हवा से फतहसागर में अनियंत्रित हुई नाव

पर्यटकों और नाविकों की सुझबुझ से टला हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

उदयपुर, शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल फतहसागर झील में सोमवार दोपहर अचानक तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के दौरान पर्यटकों से भरी नाव अनियंत्रित हो गई। हालांकि पर्यटकों और नाविकों की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि फतहसागर पर स्थित युडीए की जेटी से सोमवार दोपहर रोज की तरह एक नाव पर्यटकों को लेकर नेहरू गार्डन की ओर से जाने के लिए रवाना हुई। इसी बीच तेज हवा चलने लगी। इससे नाव अनियंत्रित हो गई। नाव में सवार पर्यटकों ने सुझबुझ दिखाते हुए संयम बनाए रखा। नाविकों ने येनकेन प्रकारेण नाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया। तेज हवा और बारिश के बावजूद नाव पलटी नहीं, इससे बड़ा हादसा टल गया। इस बीच सूचना पाकर युडीए, एनडीआरएफ की टीम आदि भी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जैन ने बताया कि नाव हवा चलने से पहले ही जेटी से रवाना हो चुकी थी, जैसे ही तेज हवा शुरू हुई शेष नावों का संचालन रोक दिया गया था। अंधड़ से जेटी को थोड़ा नुकसान पहुंचा है, इसलिए फिलहाल नाव संचालन रोक दिया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.