उदयपुर : टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर की मासिक मीटिंग आज लंच के साथ दिल पंजाबी ढाबा 3 माली कॉलोनी रोड उदयपुर में संपन्न हुई इसमें करीब 50 सदस्यों ने अपने जीवन साथी सहित भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत इस माह में जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह मना रहे सदस्यों व नये सदस्यों का ऊपरना एवं करतल ध्वनि से स्वागत कर हुईं।
स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री एमके माथुर साहब द्वारा टाइम बैंक की गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा के अंतर्गत टाइम बैंक को भी शामिल करा कर उसका संचालन शुरू करवा दिया गया है । उदयपुर चैप्टर इस वर्ष इंजीनियरिंग के विद्यार्थीयो को इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 8 सप्ताह की ट्रेनिंग दे रहा है जो 1 जून से प्रारम्भ होगी|
श्री के के शर्मा द्वारा श्रीमती शर्मिला हिमांशु वर्मा के मार्फत ध्यान योग के 30 मिनट गाइडेड मैडिटेशन से सकारात्मक ऊर्जा के संचार की विधि सिखाई । श्री ए के गुप्ता द्वारा सभी आगंतुक सदस्यों का स्वागत कर इस कार्यक्रम का संचालन किया गया गया | ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में श्री विमल शर्मा, राजू बडवा , सी पी जैन , एमपी माथुर, संजय गुप्ता ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविताएं, गीत व गजल सुनाए। श्रीमती रजनी कच्छारा के नवीन हाऊजी गेम्स में निहित प्रेरक गानो से सभी सदस्य बहुत आनंदित हुये । मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा द्वारा अगली मीटिंग 8 जून को रखने का प्रस्ताव दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन देकर इस मीटिंग का समापन किया।