बांसवाड़ा में चर्म रोगों के निदान की ऑनलाईन उपचार सेवाएं शुरू,

( 1626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 25 06:05

नियो डिजिटल स्कीन क्लिनिक देगा डिजिटल कंसल्टेंसी, संत श्री रामप्रकाश जी रामस्नेही महाराज ने किया उद्घाटन

बांसवाड़ा में चर्म रोगों के निदान की ऑनलाईन उपचार सेवाएं शुरू,

बांसवाड़ा /चर्म रोग से प्रभावित लोगों को अब बांसवाड़ा बैठे ही रोग निदान के लिए परामर्श और उपयुक्त उपचार की सुविधा मुहैया होनी शुरू हो गई है। इसके लिए बांसवाड़ा शहर के पुराने बस स्टैण्ड क्षेत्र में नियो डिजिटल स्कीन क्लिनिक की शाखा स्थापित की गई है।

रविवार को इसका शुभारंभ बड़ा रामद्वारा के संत श्री रामप्रकाश जी रामस्नेही महाराज ने फीता काटकर, सत्यनारायण भगवान की तस्वीर पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन कर किया।

इसके शाखा संचालक श्री गोविन्दा सोनी ने इस अवसर पर उपस्थिति अतिथियों को क्लिनिक की ऑनलाईन सेवाओं की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक के माध्यम से गुजरात के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचिर शाह डिजिटल माध्यम से अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करेंगे। बांसवाड़ा में ऑनलाईन कंसल्टेशन के जरिये सभी प्रकार के चर्म रोगों के सही निदान की सुविधा उपलब्ध होगी। इस कंसल्टेंसी सुविधा के अन्तर्गत किल, मुंहासे, दाद, खाज, खुजली, बालों के झड़ने आदि सभी प्रकार के रोगों का बेहतर निदान होगा।

क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत

इस अवसर पर बड़ा रामद्वारा के संत श्री रामप्रकाश जी रामस्नेही महाराज ने रोग निदान के लिए बांसवाड़ा में ऑनलाईन सुविधाओं की उपलब्धता को क्षेत्रवासियों के लिए राहत प्रदान करने वाली बताया और कहा कि इससे मशहूर चिकित्सा विशेषज्ञ से प्रत्यक्ष सम्पर्क कर रोग निदान जैसा सुकून मिलेगा। इससे समय, श्रम एवं धन की बचत होगी और बाहर जाने की विवशता नहीं रहेगी।

आरंभ में वरिष्ठ अभिभाषक कृष्णकान्त उपाध्याय, समारोह आयोजक एवं शाखा संचालक श्री गोविन्दा सोनी, भागवत समिति के अध्यक्ष सुनील दोसी, गायत्री मण्डल के सह सचिव सुभाष भट्ट, प्रमुख व्यवसायी गोविन्द जोशी तथा सोनी परिवार के सदस्यों ने संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही महाराज का पुष्पपहारों, शॉल,उपरणा, श्रीफल आदि से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अन्त में गोविन्दा सोनी ने संतश्री सहित सभी उपस्थित विशिष्टजनों का आभार जताया।

शुभारंभ समारोह में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक चिन्तक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.