मुंबई - जय भोलेनाथ आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म "तुम लौट आना जिंदगी" एक भावनात्मक फिल्म है जो हमारे समाज की विभिन्न समस्याओं जैसे पानी की कमी, बेरोजगारी और हिंदू-मुस्लिम एकता पर प्रकाश डालती है। इस फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेलापन महसूस कर रहा है।
फिल्म की कहानी:
फिल्म "तुम लौट आना जिंदगी" में प्रोफेसर का किरदार श्री आदित्य शर्मा ने निभाया है, जबकि उनकी स्वर्गवासी पत्नी का किरदार दीप्ति जयप्रकाश ने किया है। असलम, जो प्रोफेसर का खास दोस्त है, का किरदार विशाल शर्मा ने निभाया है। फिल्म में एक हॉस्पिटल में डॉक्टर का किरदार गौरव ने और नर्स का किरदार अनुपमा शुक्ला ने निभाया है। एक बेरोजगार लड़की का किरदार अमिता विश्वकर्मा ने और एक बेरोजगार लड़के का किरदार अजय कुमार सोलंकी ने निभाया है।
निर्माण और निर्देशन:
फिल्म "तुम लौट आना जिंदगी" का निर्माण, निर्देशन और कहानी की पटकथा श्री प्रदीप अग्रवाल ने की है, जबकि संगीत प्रदीप रंजन ,गीत सीमा अग्रवाल का है। छायांकन अशोक त्रिवेदी ,संपादक कृष्णा, फिल्म वितरक राकेश सिंह भदौरिया और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! कलाकार: आदित्य शर्मा, दीप्ति जयप्रकाश, विशाल शर्मा, गौरव, अनुपमा शुक्ला, अमिता विश्वकर्मा, अजय कुमार सोलंकी इस फिल्म को बहुत ही रोचक और भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
ट्रेलर:
फिल्म "तुम लौट आना जिंदगी" का ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है और दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल होंगे।
फिल्म "तुम लौट आना जिंदगी" एक भावनात्मक फिल्म है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को जरूर जाना चाहिए