इंटर स्कूल प्रीमियर लीग में एसपीएसयू की शानदार भागीदारी

( 1069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 25 04:05

इंटर स्कूल प्रीमियर लीग में एसपीएसयू की शानदार भागीदारी

सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी (एसपीएसयू) को यह गौरव प्राप्त हुआ कि उसने नाथद्वारा स्थित अत्याधुनिक मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित इंटर स्कूल प्रीमियर लीग में प्रस्तुतिकरण सहयोगी की भूमिका निभाई। 13 से 17 मई तक चले इस भव्य टूर्नामेंट में राजस्थान के 15 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिससे खेल भावना, उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा।

यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले स्टेडियम में खेलने का दुर्लभ अवसर था। कई छात्रों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा अनुभव था। पूरे सप्ताह चले इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला ने दर्शकों और समर्थकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फाइनल मुकाबले में सीपीएस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उनकी टीम भावना, अनुशासन और रणनीतिक खेल की सभी ने प्रशंसा की।

एसपीएसयू के अध्यक्ष एवं कुलपति डॉ. पृथ्वी यादव ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी और सभी भाग लेने वाले विद्यालयों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर की टीम को विशेष धन्यवाद भी दिया, जिनके उत्कृष्ट प्रबंधन और आतिथ्य से यह आयोजन स्मरणीय बन सका।

विजेता टीम को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह कर्नल नीरज कुमार और श्री डी. के. गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री सुनील पांडे और श्री सुमेर सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने समापन समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

यह आयोजन एसपीएसयू की समग्र शिक्षा, खेल प्रोत्साहन और सामाजिक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, जिसने विद्यार्थियों, शिक्षकों और दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.