किसान की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल

( 1202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 25 10:05

किसान की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल

उदयपुर : समीपवर्ती ग्राम मनवाखेडा में किसान जितेन्द्र डांगी की पुत्री जिज्ञासा पटेल ने बिहार में खेलों इंडिया युथ गेम्स में 64 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता इस उपलब्धि हासिल कर जिज्ञासा ने पूरे मेवाड़ का नाम रोशन किया है। आज ऑल इंडिया डांगी संघ द्वारा उदयपुर पहुंचने जिज्ञासा पटेल का किया भव्य स्वागत इस अवसर पर रेती स्टेंड से रैली के रूप में घर पहुंचाया इस अवसर पर आल इंडिया डांगी संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु पटेल,  राष्ट्रीय सलाहकार पी सी पटेल, पूर्व जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष मणीबेन पटेल, ग्राम पंचायत मनवाखेडा के उप सरपंच शंभू लाल डांगी और मां आंजना युवा संगठन के संरक्षक दिनेश पटेल, भंवर लाल डांगी, प्रकाश डांगी, धर्मेंद्र डांगी, कमलेश डांगी, जगदीश पटेल, मदन लाल डांगी, हिरालाल डांगी आदि बड़ी संख्या में समाजजन एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.