वृद्धाश्रम का भूमि पूजन कर स्थापना दिवस मनाया

( 1547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 25 09:05

वृद्धाश्रम का भूमि पूजन कर स्थापना दिवस मनाया

उदयपुर – इस दौर में जहां कलयुगी बेटे बहू बेटी जमाई अपने वृद्ध बुजुर्ग पिता माता सास ससुर को घर से बाहर निकालने पर आमादा हो रहे हैं, वही पिता माता सास ससुर के प्रति कर्तव्य धर्म का निर्वहन करने और असहाय पीड़ित प्रताड़ित महिला पुरुष को सुरक्षा संरक्षण आश्रय देने की अलख जगाने के लिए "श्रवण कुमार" बनाकर के उभरे राजकीय शिक्षक प्रमोद कुमार वर्मा सरकारी स्कूल पई पीपलवास से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपने स्वर्गीय पिता स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशन लाल वर्मा सेवा ट्रस्ट अंबामाता की स्थापना करके गिरवा ग्राम पई पीपलवास में जमीन खरीद उस पर आधुनिक वृद्धाश्रम का निर्माण करके वरिष्ठ बुजुर्ग महिला पुरुष को आश्रम में रखने निभाने की अनूठी पीडित मानव सेवा के लिए निकल पड़े हैं। 
ट्रस्ट संरक्षक कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा ने बताया कि ट्रस्ट स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि डॉ. करण सिंह मोगरा, समाजसेवी देवीलाल भगोरा, दिनेश जोशी, प्रमोद उपाध्याय, राजकुमार वेलावत, विनय कुमार गोहिल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, कालूराम सालवी उपस्थित थे। ट्रस्ट परिवार की धनेश्वरी वर्मा, प्रतिभा वर्मा ने अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी उपर्णा पहना मुमेंटो प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
 इस अवसर पर वृद्धाश्रम भवन निर्माण के लिए सर्वसंत संप्रदाय संस्थान के कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा महंत इंद्रदेव दास, महंत नारायण दास वैष्णव, सरपंच देवीलाल भगोरा, प्रकाश वर्मा, दिनेश जोशी ने विधि विधान से भूमि पूजन कार्य करके भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट संरक्षक कच्छवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से करीब एक डेढ़ वर्ष अवधि में भवन निर्मित होते ही सेवाकार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.