सूचना प्रौद्योगिकी युग में पंचायती राज विभाग में उठने लगी आईटी कार्मिकों के पदों की मांग

( 651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 25 05:05

सूचना प्रौद्योगिकी युग में पंचायती राज विभाग में उठने लगी आईटी कार्मिकों के पदों की मांग

श्री गंगानगर।  पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित करवाने के लिए आईटी यूनियन श्री गंगानगर  द्वारा जिले के सभी विकास अधिकारियों को ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञापन देकर पद सृजन करवाने हेतू विभाग स्तर से कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया

संघ के जिलाध्यक्ष भैराराम ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशालय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के पद सृजित है। जबकि जिला स्तर, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालयों में आईटी के पद ही सृजित नहीं है। आईटी दक्ष कार्मिक का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण संचालन में बाधाएं उत्पन्न होती है जिसके कारण आमजन को सरकार की मंशानुसार लाभ मिलने में देरी होती है जबकि इन सभी कार्यालयों में ई-गवर्नेन्स के अतंर्गत लगभग 25 पोर्टल संचालित है। ज्ञापन में बताया गया कि जिला परिषद कार्यालय में एसीपी का 1, प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 4 एवं सूचना सहायक के 6 पद तथा जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के लिए प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 3 पद तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सहायक प्रोग्रामर अथवा सूचना सहायक का 1 पद सृजन की आवश्यकता है। संघ ने बताया कि आशा है कि पंचायती राज विभाग में जल्द ही आईटी दक्ष कार्मिकों के पद सृजन होने से आईटी कार्य त्वरित गति से हो पायेंगे। ज्ञापन दिये जाने के समय बीकानेर संभाग प्रभारी सुखपाल सिंह, ब्लाक प्रभारी हरलीन कौर, रवि सिंहमार,संदीप कौर,राजेश कुमार मदान,नवजोत सिंह बराड,मोहित शुक्ला,रजनीश कुमार, कर्ण प्रकाश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.