उदयपुर में 18 से 25 मई तक शतरंज का सप्ताह

( 510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 25 04:05

उदयपुर में 18 से 25 मई तक जिला व राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

उदयपुर में 18 से 25 मई तक शतरंज का सप्ताह

उदयपुर। उदयपुर जिले में आगामी मई माह में बालक व बालिका वर्ग के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन उदयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मानसरोवर, उदयपुर के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं दिवंगत श्री लोकेश जी चौधरी, श्री चंद्रप्रकाश डागलिया, श्रीमती उषा डागलिया एवं श्री भंवरलाल जी मारू की पुण्य स्मृति में हो रही हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत 18 मई, रविवार को उदयपुर जिला अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता (ओपन एवं गर्ल्स वर्ग) से होगी, जिसमें सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 20 एवं 21 मई को किया जाएगा, जिसमें शीर्ष 20 खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ तथा सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 18 मई मध्यरात्रि रखी गई है। राजस्थान राज्य अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 20 एवं 21 मई को किया जाएगा। इसमें सभी खिलाड़ियो के लिये ट्रॉफियाँ तथा सभी को सांत्वना
पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 18 मई मध्यरात्रि है। इसी क्रम में राजस्थान राज्य अंडर-9 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 22 एवं 23 मई को किया जाएगा। इसमें ₹11,000 के नगद पुरस्कार, 20 ट्रॉफियाँ तथा सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 20 मई मध्यरात्रि है। अंतिम प्रतियोगिता राजस्थान राज्य अंडर-11 शतरंज चैंपियनशिप होगी, जो 24 एवं 25 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें ₹15,000 के नगद पुरस्कार एवं 26 ट्रॉफियाँ प्रदान की जाएंगी। अंतिम तिथि 22 मई मध्यरात्रि रखी गई है। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ज़िला व राज्य स्तर पर खिलाड़ियो का चयन कर प्रत्येक वर्ग (बालक एवं बालिका) के शीर्ष दो खिलाड़ियो को राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में करेंगे,।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रोहित लोढ़ा, टूर्नामेंट निदेशक सोनल गर्ग तथा आयोजन सचिव इंद्र कुमार प्रजापत होंगे। खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि लाइव चेस डॉट इन के माध्यम से जमा कर पायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.