एकलिंगनाथ सेवा संगठन की ओर से पहला दहेज मुक्त सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कल 17 मई को सत्यम गार्डन में 

( 850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 25 16:05

-बोहरा गणेशजी से निकलेगी बारात, रात को भजन संध्या: आकाश बागडी

एकलिंगनाथ सेवा संगठन की ओर से पहला दहेज मुक्त सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कल 17 मई को सत्यम गार्डन में 

उदयपुर। श्री एकलिंगननाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से शनिवार 17 मई को उदयपुर में महसतिया के सामने सत्यम गार्डन में पहला दहेज मुक्त सर्व समाज सामूहिक विवाह होगा। 
श्री एकलिंगननाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि सर्व समाज सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजस्थान का यह पहला ऐसा सामूहिक विवाह समारोह है जिसमें सर्व समाज के जोडे भाग ले रहे हैं और दुल्हा दुल्हन पक्ष से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है। यह विवाह समारोह पूरी तरह दहेज मुक्त और आडंबर रहित है। विवाह की सारी व्यवस्थाएं संगठन की ओर से की जा रही है।
बागडी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह 17 मई को सभी वैवाहिक कार्यक्रमों के बाद रात को मां अंबे के नाम एक भजन संध्या भी होगी। अपराह्न करीब 3 बजे बारात बोहरा गणेशजी मंदिर से प्रारंभ होगी जिसमें दुल्हनें भी बग्गी पर सवार होगी। बारात बोहरा गणेशजी चौराहा, यूनिवरसिटी रोड होते हुए महासतिया चौराहे पर सत्यम गार्डन पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोडी, बग्गिया और बैंडबाजे होंगे। सत्यम गार्डन में तोरण की रस्म के बाद वरमाला की रस्म होगी और उसके बाद फेरे होंगे। सभी जोडे आठवें वचन के रुप में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संकल्प लेंगे। बागडी ने बताया कि दोनों परिवारों की ओर से 50-50 लोग आमंत्रित किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया ने बताया कि विवाह की रस्म के बाद सत्यम गार्डन में ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या भी होगी। सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान संस्कृति से सरोबार कार्यक्रम होंगे। 
संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित व विनोद पांडे ने बताया कि दुल्हा व दुल्हन से 30 साल का एग्रीमेंट किया जा रहा है कि वे इस अवधि में आपसी विवाद होने पर कोर्ट या थाना जाने की बजाए पहले संगठन से चर्चा करेंगे। संगठन की ओर से दोनों की दो बार काउंसलिंग होगी और उसके बाद भी बात नहीं बनती है तो दूल्हा पक्ष एक लाख रुपए दुल्हन पक्ष को देकर अपनी आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.