उदयपुर : टायर उद्योग में नवाचार के अग्रणी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेडने चेन्नई टायर प्लांट में आईएससीसी प्लस प्रमाणित सस्टेनेबल कच्चे माल का उपयोग करतेहुए अपने ‘UX Royale Green’ पैसेंजर कार टायर का उत्पादन शुरू कर दिया है—यह भारतीयटायर उद्योग में एक और पहली उपलब्धि है। यह उपलब्धि जेके टायर्स की हरित तकनीक और कार्बनफुटप्रिंट को कम करने की दिशा में निरंतर अनुसंधान और विकास(R&D) की प्रतिबद्धताको दर्शाती है।यह प्रमाणन इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी एंड कार्बन सर्टिफिकेशन(ISCCPlus) फ्रेमवर्क के अंतर्गत दिया गया है, जो ट्रैसेबल और जिम्मेदारी से प्राप्त किएगए पुनर्चक्रित व नवीकरणीय कच्चे माल के उपयोग को मान्यता देता है। इससे कंपनी की पर्यावरणीयजिम्मेदारी और रिसाइकल उत्पादन पद्धतियों के प्रति समर्पण और भी मजबूत होता है।अगस्त 2023 में विकसित, भारत का पहला पैसेंजर कार रेडियल टायर, जिसमें80% सस्टेनेबल, रीसायकल और रिन्यूएबल मटेरियल शामिल हैं, को कठोर परीक्षण और मूल्यांकनसे गुजरना पड़ा। UX Royale Green जेके टायर्स के ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर में एक दशकसे अधिक समय तक किए गए अनुसंधान का परिणाम है। कंपनी की आरएंडडी टीम पारंपरिक पेट्रोलियमआधारित सामग्री के टिकाऊ विकल्प विकसित करने पर केंद्रित रही है। इस अवसर पर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंगडायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा: “सस्टेनेबल टायर उत्पादन की शुरुआत जेके टायर्सकी पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार नवाचार यात्रा में एक निर्णायक कदम है। हमें यह बतातेहुए गर्व हो रहा है कि हम उच्च प्रदर्शन और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के बीच संतुलनबनाते हुए उद्योग में नई मिसालें कायम कर रहे हैं। यह उपलब्धि हमारे ग्रीन टेक्नोलॉजी,सर्कुलर इकोनॉमी और विश्व-स्तरीय, लो-इम्पैक्ट उत्पादों की दिशा में निरंतर प्रयासोंका प्रमाण है। वहीं, नवाचार, गुणवत्ता और सुरक्षा हमारे संचालन की मूलभूत नींव बनेहुए हैं।”जहाँ एक ओर टिकाऊपन पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया गया है, वहीं उत्कृष्टताऔर विश्वसनीयता भी जेके टायर की प्रक्रियाओं और प्रथाओं के मूल स्तंभ बने हुए हैं।जेके टायर 1995 में दुनिया की पहली टायर निर्माता कंपनी थी जिसे अपनी सभी इकाइयों केलिए ISO 9001 प्रमाणन प्राप्त हुआ—जो इसके बेहतरीन निर्माण मानकों और ग्राहक संतुष्टिके प्रति समर्पण को दर्शाता है। टायर संबंधी हर नवाचार, जिसमें UX Royale Green भीशामिल है, इसी गुणवत्ता और प्रदर्शन की परंपरा को दर्शाता है।ISCC Plus प्रमाणन यह सुनिश्चित करता है कि पूरी वैल्यू चेन में सस्टेनेबलमटेरियल की ट्रैसेबिलिटी बनी रहे। UX Royale Green टायर में जिन प्रमाणित कच्चे मालका उपयोग हुआ है, उनमें बायो-एट्रिब्यूटेड पॉलिमर, रिन्यूएबल ऑयल्स, रीसायकल रबर पाउडर,रिकवर किया गया कार्बोनेसियस ब्लैक, रीसायकल पॉलिएस्टर और स्टील वायर शामिल हैं—जोसभी सर्कुलर प्रैक्टिसेस के तहत प्राप्त किए गए हैं।इस उपलब्धि के साथ, जेके टायर ने सस्टेनेबल टायर टेक्नोलॉजी में अपनीअग्रणी भूमिका को और मजबूत किया है और भारत की हरित औद्योगिक यात्रा में एक जिम्मेदारभागीदार के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.