कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ने करोड़ों की ठगी के फरार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार 

( 1552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 25 09:05

कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ने करोड़ों की ठगी के फरार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार 

के डी अब्बासी

कोटा, मई। कोटा शहर के रामपुर कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ने करोड़ों रुपए की ठगी का फरार मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश कर्बला लाडपुरा निवासी इरफान को गिरफ्तार किया है। पांच हजार का इनामी मोस्ट वांटेड इरफान अंसारी इन दिनों जेएनयू हॉस्पिटल के सामने  नागोरियन जयपुर में रह रहा था।

कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि जिले में स्थाई वारंटी, भगोडे, सीआरपीसी में मफरुर वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए रामपुरा कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेश कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई। सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कड़ी मेहनत कर आरोपी को गिरफ्तार किया।इरफान अंसारी काफी शातिर किस्म का बदमाश है। जिसके द्वारा लोगो को प्रोपर्टी में।रुपये निवेश कर रुपये दोगुने करने के ख्वाब दिखाकर करोड़ो रुपयो ठगी की गई थी। इरफान अंसारी के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में कई प्रकरण लम्बित है। जिसके खिलाफ विभिन्न न्यायालयो से कुल 16 स्थाई वारन्ट जारी किये थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.