उदयपुर में आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 में राजस्थान बनी चौंपियन टीम

( 1940 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 25 16:05

उदयपुर में आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 में राजस्थान बनी चौंपियन टीम


उदयपुर। उदयपुर के अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम मंे आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 में देशभर के कराते खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल शोतोकान कराते यूनाइटेड राजस्थान द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से 350 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएसकेयू नेशनल चीफ शिहान मोहम्मद तारीख, उदयपुर जिला अध्यक्ष बीजेपी गजराज सिंह राठौड़,मो.सु.वि.वि. के स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भीमराज पटेल, गुरुनानक स्कूल सेक्टर-4 की प्रिंसिपल श्रीमती विभा व्यास, तथा पाइन वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर अमृतरंजन पांडे मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने कराते के बढ़ते महत्व और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
आईएसकेयू राजस्थान के चीफ सेंसई प्रफुल सांवरिया ने बताया कि राजस्थान की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि आसाम और गुजरात की टीमों ने क्रमशः पहला और दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम को बेस्ट टीम के खिताब से नवाजा गया।

इस आयोजन ने ना सिर्फ खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया बल्कि कराते को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.