नीरजा मोदी में होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान’

( 672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 25 16:05



उदयपुर।सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं परीक्षा के प्रथम बैच के परिणाम में बाजी मारने वाले होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
 समारोह में संस्था के चेयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए साफा, शाल, माला, उपरना ,मेमेंटो व नकद राशि से सम्मानित किया। कार्यक्रम में चेयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया व निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सभी शिक्षकों व अभिभावकों का भी बहुमान किया।
समारोह में सम्मानित होने पर सभी विद्यार्थी बहुत ही प्रफुल्लित हुए तथा अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल, सभी शिक्षक व माता-पिता को दिया तथा अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नीरजा मोदी स्कूल का शैक्षणिक वातावरण बहुत ही उन्नत है तथा विद्यार्थियों के उद्देश्य प्राप्ति हेतु यहां का प्रबंधन सदैव तत्पर रहता है।
समारोह में कक्षा 12वीं में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्कूल टॉपर नव्य शर्मा, साथ ही लक्षिता ईनाणी जिन्होंने 91 प्रतिशत अंक व  दिया रांका को 90 प्रतिशत अंक,  प्रज्ञा वाघेला को अंग्रेजी में 97 व मेहुल माली को साइकोलॉजी में 99 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया ।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं में तनिष्का ताहपुरिया ने 92.4 प्रतिशत व शैली मौर्य ने 92 प्रतिशत प्राप्त करने पर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरपर्सन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थियों को स्वयं पर विश्वास रखते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करने चाहिए जब तक की वह अपने उद्देश्य की प्राप्ति ना कर ले।
निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस परिणाम मे कक्षा 12वीं के नव्य शर्मा ने अंग्रेजी में 99, हिस्ट्री में 96, पॉलिटिकल साइंस में 98, साइकोलॉजी में 98, फिजिकल एजुकेशन में 95 अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार प्रज्ञा वाघेला ने अंग्रेजी में 97 व मेहुल माली ने साइकोलॉजी में 99 अंक प्राप्त किये ।
कक्षा दसवीं की तनिष्का ताहपुरिया ने साइंस में 96 सोशल साइंस में 99 अंक व शैली मौर्य ने आईटी में 95 अंक प्राप्त कर विषयों पर अपनी दक्षता प्रमाणित की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.