डी. पी. एस., उदयपुर की ज़ाहरा अटारी 99.4ः से पूरे उदयपुर संभाग में प्रथम

( 6733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 25 16:05


उदयपुर। हर वर्ष की तरह इस बार भी डी.पी.एस. उदयपुर ने सी.बी.एस.ई. परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर 99.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर ज़ारा अटारी ने पुरे उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान तथा सम्पूर्ण राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा बारहवीं की  अवनी दुग्गड़ ने 99ः प्राप्त कर उदयपुर संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व पुनः एक बार विद्यालय का गौरव राज्य स्तर पर स्थापित किया।
इसी क्रम में कक्षा बारहवीं में कला संकाय में नतान्या प्रभाकर (97ः), अदिति कुमार (96.8ः),
रिया यादव (96.2ः), तथा विज्ञान संकाय में अथर्व व्यास (96.8ः), झेलम मुखर्जी (96.2ः),
कुंज हरयानी (95.6ः),  वाणिज्य संकाय में कृषि चौधरी (98.2ः), रुद्र सुराणा (97.4ः), अदिति माहेश्वरी (96.8ः) अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया।
कक्षा दसवीं में 97.8: प्रतिशत अंकों से आरव शर्मा, 97.6: अंकों से दिविशा गुप्ता हृदय दक तथा प्रतिष्ठा खण्डेलवाल (97.4ः) तथा मान्यता कुमावत ने 97ः अंक हासिल किए।
विद्यालय की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए दसवी बोर्ड परीक्षा में 66 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा बारहवीं के 37 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं में 43 छात्रों ने एवं कक्षा दसवीं में 23 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है।
प्रो वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि योग्य शिक्षकों व विद्यार्थियों के अथक परिश्रम व श्रेष्ठ अध्यापन शैली के परिणाम-स्वरूप शुरू से ही पूरे राजस्थान में प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करता रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.