रंगकर्मी पर्वत सिंह चौहान को रंगजगत की ओर से श्रद्धांजलि

( 847 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 25 07:05

रंगकर्मी पर्वत सिंह चौहान को रंगजगत की ओर से श्रद्धांजलि

बांसवाड़ा / रंगकर्म के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी यातायात पुलिसकर्मी पर्वत सिंह चौहान के निधन पर रंगमंच से जुड़े कलाकारों एवं संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी स्मृति में बुधवार को सार्थक संस्था की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें रंगकर्मियों, साहित्यकारों और उनके प्रशंसकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी जगन्नाथ तेली ने पर्वत सिंह चौहान के रंगकर्म में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ मंच पर अभिनय किया, बल्कि युवा कलाकारों को मंच की बारीकियों से परिचित कराने में भी अहम भूमिका निभाई।

सभा में रंगकर्मी सतीश आचार्य ने कहा कि पर्वत सिंह चौहान का जाना रंगमंच की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने नाटकों के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मंच पर लाने का जो कार्य किया, वह हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके रंगमंचीय योगदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जगन्नाथ तेली, सतीश आचार्य, लता कौशिक, दिव्य प्रसाद शर्मा, रीना शर्मा, रंजिता शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़, हितेश शर्मा, भंवर गर्ग ‘मधुकर’, विजय गर्ग, बंसीलाल चरपोटा, नताशा गर्ग आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.