रॉयल हीरो शेारूम पर न्यू प्रीमियम बाइक एक्सपल्स 210 लॉन्च

( 1242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 25 00:05

रॉयल हीरो शेारूम पर न्यू प्रीमियम बाइक एक्सपल्स 210 लॉन्च

उदयपुर। हीरो मोटो कॉर्प की न्यू प्रीमियम बाइक एक्सपल्स 210 को आज रॉयल हीरो प्रीमिया द्वारा लांच किया गया।
इस मौके पर कंपनी के निदेशक हुसैन मुस्तफा मौजूद रहे और उदयपुर की पहली गाड़ी अनिल सांगवा और राहुल मीणा को चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर सेल्स जसपाल नागदा ने बताया कि एक्सपल्स 210 हीरो की एडवांस फीचर्स बाइक है जो कि खास प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर के लिए बनी है। यह गाड़ी ऑफ रोड के लिए काफ़ी कस्टमर को पसंद आ रही है इस गाड़ी में टीएफटी स्पीडोमीटर,क्लास डी एल ई डी प्रोजेक्टर हेड लैंप,क्लास लीडिंग सस्पेंशन ट्रैवल,स्विच्टेबल एबीएस मोड ,4वि लिक्विड कूल इंजन ,6 स्पीड ट्रांसमिशन और भी बहुत सारे फीचर्स मौजूद है। यह गाड़ी टेस्ट राइड के लिए रॉयल हीरो प्रीमिया शोरूम पर एविलेबल है जो कि सिर्फ प्रीमियम बाइक्स के लिए ही उपलब्ध है।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.