सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल के प्रथम बैच के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिए।
कक्षा 12वीं के नव्य शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार को गोरवार्न्वित किया है।
इस परिणाम मे कक्षा 12वीं के नव्य शर्मा ने अंग्रेजी में 99, पॉलिटिकल साइंस में 98, साइकोलॉजी में 98, हिस्ट्री में 96, फिजिकल एजुकेशन में 95 अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार मेहुल माली ने साइकोलॉजी में 99 अंक व प्रज्ञा वाघेला ने अंग्रेजी में 97 प्राप्त किये ।
कक्षा दसवीं की तनिष्का ताहपुरिया ने सोशल साइंस में 99, साइंस में 96 अंक व शैली मौर्य ने आईटी में 95 अंक प्राप्त कर विषयों पर अपनी दक्षता प्रमाणित की।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरपर्सन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों की टीम तथा अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण परिणाम सुनिश्चित किए जाते हैं।