भीलवाड़ा। जिले के दिव्यांगों के लिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रतिदिन बनाये जा रहे है, इससे पूर्व केवल मंगलवार को ही बनाये जाते थे, जिससे दिव्यांगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस समस्या को लेकर दिव्यांगों ने शहर विधायक अशोक कोठारी को अवगत करवाया। मामला संज्ञान में आते ही विधायक कोठारी ने तुरंत निवारण करवाकर दिव्यांगों को राहत प्रदान करवाई, दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भीलवाड़ा के जिला महात्मा गांधी अस्पताल के कमरा नंबर 92 में प्रतिदिन बनाए जा रहे है।