मोंटाज द्वारा साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

( 947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 25 06:05

मोंटाज द्वारा साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

उदयपुर। साहित्यि, संस्कृति तथा कला को समर्पित मंच ‘मोंटाज‘ द्वारा साहित्यिक संगोष्ठी आयोजन किया गया । इसमे मुख्य अतिथि डॉ. अनिरूद्व पुरोहित रहे जबकि गोष्ठी का संचालन जयश्री सिंह तथा रेणु देवपुरा ने किया । मातृदिवस को समर्पित उक्त कार्यक्रम में विविघ विषयों पर केंदिªत कविताओं का प्रस्तुतिकरण अनिरूद्व पुरोहित, सदाशिव क्षो़ित्रभ, कुन्दन माली, परितोष दुगड., रितु मथारू तथा  जयश्री सिंह ने किया । रधुनाथ शर्मा, मनोहर श्रीमाली, विलास जानेव, अशोक मिक्षा तथा अन्य वक्ताओं ने संस्मरण, साहित्यिक प्रसंगोें तथा व्यग्य रचनाओं को प्रस्तुत किया । उक्त कार्यक्रम मे बिन्दु गुप्ता, ललित गुप्ता, मंजु दुगड. इत्यादि की सक्रिय भागीदारी रही । कवियों ने हिन्दी, राजस्थानी तथा अंग्रेजी  भाषा में कविताओ के पठन किया । मॉ से जुडे संस्मरण भी इस अवसर पर प्रस्तुत किये गये । साहित्यिक विधाओं के अनेक रंग उक्त संगोष्ठी में प्रकट किये गये । कार्यक्रम के अंत में मांेटाज के संस्थापक परितोष दुगड़ ने घन्यवाद ज्ञापित किया तथा आयेाजक ललित गुप्ता तथा बिन्दु गुप्ता के प्रति  आभार व्यक्त किया गया ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.