उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेंद्र महिला संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्थ दिवस से धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर 18 में से देवेंद्र धाम में आयोजित किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों को योग ध्यान सामाजिक सूत्र प्रतिक्रमण भक्तांबर 24 सितंबर के नाम कहानी लेख, धार्मिक, खेल, नाटक, रंगोली, पेपर क्राफ्ट, एंब्रॉयडरी, ज्वेलरी, ड्राइंग, फ्लावर पॉट, आइसक्रीम स्टिक के अन्य उपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वर्क, भजन, गीत, स्वास्थ्य जांच, वार्ताएं आयोजित की जाएगी।
महामंत्री इंदिरा चौरडिया ने बताया कि शिविर में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। समापन 25 मई को होगा। शिविर के फॉर्म 13 तारीख से 17 तारीख तक सुबह 9 से 11 देवेंद्र धाम स्कूल से प्राप्त किया जा सकते हैं तथा बाद में देवेंद्र धाम की ऑफिस से ऑफिस से भी प्राप्त किया जा सकते हैं।