नर्सिंग दिवस पर मेवाड़ कॉलेज में विविध आयोजन

( 1603 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 25 11:05

नर्सिंग दिवस पर मेवाड़ कॉलेज में विविध आयोजन

उदयपुर :  मेवाड़ बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर में नर्सिंग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। कॉलेज परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक पंकज कुमार शर्मा द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों को नर्सिंग की शपथ दिलाई और उन्हें नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह मानवता की सेवा का पवित्र माध्यम है। इस क्षेत्र में करुणा, धैर्य, समर्पण और सेवा की भावना निहित होती है। कोरोना महामारी ने यह सिद्ध किया कि नर्सें संकट के समय समाज की रीढ़ बनकर उभरी हैं।

उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जिस प्रकार युद्धक्षेत्र में घायल सैनिकों की सेवा कर नर्सिंग को एक नई पहचान दी, उसी प्रकार आज की नर्सों को भी मानवता की सेवा में अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और सतत कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में भविष्य के बदलावों पर प्रकाश डाला और इसे और अधिक उन्नत बनाने हेतु उपयोगी सुझाव दिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभावशाली लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें नर्सिंग की सेवाओं और उनके महत्व को चित्रित किया गया।

कार्यक्रम में रमेश जोशी, महबूब अहमद शेख, मनीषा सैनी, विपुल जैन, निकिता मेनारिया, योगिता सुथार सहित समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.