जेएसजी प्रताप टीम 2025-26 का कार्यकाल धार्मिक आयोजन से आरंभ

( 1583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 25 10:05

विशेष पूजा एवं नवकार मंत्र जाप का आयोजन चौगान जैन मंदिर में संपन्न

जेएसजी प्रताप टीम 2025-26 का कार्यकाल धार्मिक आयोजन से आरंभ

उदयपुर।जैन सोशल ग्रुप (जेएसजी) प्रताप  ने अपने नवगठित कार्यकाल की शुरुआत आज एक विशेष धार्मिक आयोजन के साथ की। रविवार प्रातः जैन धर्म की आने वाली चौवीसी के प्रथम तीर्थंकर मुलनायक श्री पद्मनाभ स्वामी भगवान के विश्व के पहले चौगान जैन मंदिर में दर्शन, सेवा, पूजा, आरती,नवकार महामंत्र का जाप तथा संगीतमय भक्ति कार्यक्रम में सदस्यों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दर्शन, पूजा और नवकार मंत्र जाप से हुआ, जो सुबह 8:30 बजे तक चला। धोती तथा महिलाओं ने लाल चुनरी एवं पूजा की पोशाक में भाग लेकर आयोजन को धार्मिक आभा प्रदान की। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष निर्मल पोखरना,सुधीर दोशी, चेतन प्रकाश जैन, अशोक लोढा, ललित भण्डारी, संजय नागौरी, अनीता सिंघी,निर्मला जैन, निर्मल लोढ़ा, सौरभ, श्वेता मेहता ,महेन्द्र तलेसरा सहित 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।  इस अवसर पर जेएसजी प्रताप के संस्थापक अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कि “धार्मिक आयोजनों से संगठन को नई ऊर्जा प्राप्त होती है एवं यह पुण्य लाभ का माध्यम बनते हैं। अध्यक्ष प्रकाश बोलिया एवं सचिव सुधीर दोशी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा टीम का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ आध्यात्मिक मूल्यों को भी प्राथमिकता देना है।” आयोजन में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और आगामी कार्यकाल के लिए शुभारंभ किया। सभी सदस्यों का चौगान मंदिर के ट्रस्टी प्रकाश बोल्या तथा अनिल मेहता ने स्वागत किया. सभी सदस्यों ने नवकारसी में भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.