उदयपुर। गिर्वा क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाकन कोटड़ा में स्वर्गीय लक्ष्मी देवी डांगी निवासी बड़ा नोखा की स्मृति में विद्यार्थियों को स्टेशनरी का वितरण किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गणेश लाल कलाल ने परिवारजनों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत करते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र के विद्यालय में बालको की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। ऐसे में भामाशाह ही सहयोग करके उन्हें संबल प्रदान करते है।
कार्यक्रम संयोजक विनोद गदिया ने बताया कि इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को रजिस्टर, बॉक्स पेन,पेंसिल, बिस्किट आदि वितरित किए। व भविष्य में भी छात्रों को हर तरह के सहयोग की बात कही।