पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला 17 मई से

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 09:05

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं हेतु पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला का आयोजन 17 से 31 मई तक बागोर की हवेली में किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर  कार्यशाला 17 मई से प्रारंभ होगी, जिसमें 11 से 18 वर्ष की बालिकाएं भाग ले सकेंगी। यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक बागोर की हवेली मे आयोजित होगी। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ श्रीमती विजयलक्ष्मी आमेटा प्रतिभागियों को घूमर नृत्य की बारीकियां सिखाएंगी।
कार्यशाला के लिए ऑन लाइन पंजीकरण 16 मई शाम 5 बजे तक गूगल फॉर्म https://tinyurl.com/WZCCUDR भर कर सकते है। इसके अलावा बागोर की हवेली स्थित केंद्र कार्यालय पर भी ऑफिस टाइम में जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस कार्यशाला में तैयार लोक नृत्यों की प्रस्तुति का मंचन दर्पण सभागार में किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.