वृद्धों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयुर्वेद विभाग ने आश्रम में चलाया 'अमृतधारा वितरण अभियान

( 965 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 07:05

उदयपुर के अपना घर आश्रम में बुजुर्गों तक पहुंची 'अमृतधारा', गर्मी और लू से बचाव के लिए की गई अनूठी पहल

वृद्धों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयुर्वेद विभाग ने आश्रम में चलाया 'अमृतधारा वितरण अभियान

उदयपुर :आयुर्वेद विभाग, उदयपुर के तत्वावधान में वैद्य शोभा लाल औदीच्य की अगुआई में "अमृतधारा वितरण महाभियान" के अंतर्गत आज अपना घर आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गर्मी की तीव्रता एवं लू के प्रकोप से जनसामान्य को बचाने हेतु  गोपाल लाल डांगी के नेतृत्व में "अमृतधारा" आयुर्वेदिक औषधि का निःशुल्क वितरण अपना घर आश्रम में किया गया।  

अमृतधारा वितरण महाभियान के कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभा लाल औदीच्य ने बताया कि यह महाभियान ग्रीष्मकाल में स्वास्थ्य संरक्षण को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अमृतधारा एक प्राचीन आयुर्वेदिक फॉर्मूला है, जो शरीर को निर्जलीकरण से बचाती है तथा गर्मी के दुष्प्रभावों से राहत दिलाने में सक्षम है। यह औषधि गर्मी में काम करने वाले सभी नागरिकों, बच्चों, बुजुर्गों, वकीलों, श्रमिकों, ज़ोमैटो-स्विग्गी डिलीवरी बॉयज़, मजदूरों, फील्ड वर्कर्स और गर्मी में बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए विशेष लाभदायक । आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख अवश्य रखें।"  इस अभियान को नागरिकों की मांग के आधार पर 30 मई  तक आगे बढ़ाया गया है।
श्री गोपाल लाल डांगी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि *"यह अभियान वैद्य शोभालाल जी की जनसेवा से प्रेरित होकर टीम की तरह कार्य कर रहे हैं। जनता तक आयुर्वेद की रक्षात्मक शक्ति पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर सुल्तान सिंह, आकाश कुमार, रोहित कुमार, विश्वेंद्र, सुखदेव और उदयसिंह सहित आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों ने आश्रमवासियों एवं स्थानीय निवासियों को औषधि वितरित की। साथ ही, उन्हें इसके सेवन की सही विधि बताते हुए चिकित्सक के मार्गदर्शन में उपयोग करने का निर्देश दिया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.