राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को, चार बैंचें गठित

( 461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 05:05

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को, चार बैंचें गठित

जैसलमेर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 मई शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर, ओमी पुरोहित के निर्देशन में जिले के सभी न्यायिक राजस्व न्यायालयों में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेज पर धन वसूली के प्रकरण, विद्युत विभाग के बकाया बिलों के प्रकरण, बी.एस.एन.एल. के बकाया बिलों से संबंधित प्रकरण और न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, एम..सी.टी. मामले, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, राजस्व प्रकरण, उपभोक्ता संरक्षण मंच में लम्बित प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले जिनमें आपसी राजीनामा से निस्तारण संभव हैं, रखे जाएगें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चार बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायालय, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय तथा पारिवारिक न्यायालय, जैसलमेर के लम्बित मामलों की सुनवाई के लिए न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, चन्द्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है तथा पेनल अधिवक्ता जहांगीर मलिक बैंच के सदस्य होंगे।

मुख्य न्यायिक मजिस्टेª, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों तथा उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर फतेहगढ़ के लम्बित राजस्व मामलों की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें सक्षम गोयल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जैसलमेर पेनल अधिवक्ता चांद मोहम्मद लौहार सदस्य होंगे। प्री लिटिगेशन, स्थायी लोक अदालत उपभोक्ता संरक्षण मंच के लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु किशोर कुमार तालेपा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पेनल अधिवक्ता दामोदर सिंह सोलंकी सदस्य होंगे।

तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय पोकरण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण ग्राम न्यायालय सांकड़ा मु0 पोकरण न्यायालयों के लंबित प्रकरणों तथा उपखंड क्षेत्र पोकरण भणियाणा में लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण नवीन रतनू की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है। जिसमें प्रभजोत ंिसह गिल उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पोकरण तथा जसवंत दैया, पेनल अधिवक्ता सदस्य होंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत प्रातः 1000 बजे से संबंधित न्यायालयों में प्रारम्भ होगी तथा जिला मुख्यालय पर प्राप्त प्री-लिटिगेशन स्टेज, स्थायी लोेक अदालत उपभोक्ता संरक्षण मंच के प्रकरणों की सुनवाई एडीआर सेंटर में होगी तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्री-लिटिगेशन स्टेज के प्रकरणों की सुनवाई न्यायालय परिसर पोकरण में होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.