नगर भ्रमण पर निकली खाटू श्याम बाबा की  भव्य रथ यात्रा, अग्रवाल वैष्णव समाज द्वारा किया गया स्वागत

( 893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 02:05

नगर भ्रमण पर निकली खाटू श्याम बाबा की  भव्य रथ यात्रा, अग्रवाल वैष्णव समाज द्वारा किया गया स्वागत


उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के अंतर्गत 8 मई को श्याम बाबा की विशाल रथ यात्रा और निशान यात्रा फ़तेह स्कूल से होते हुए विभिन्न मार्गाे से निकाली गई। उदयपुर में प्रथम बार श्याम बाबा नगर भ्रमण को निकलें। जिसके अंतर्गत अग्रवाल वैष्णव समाज द्वारा सुरजपोल चौराहे पर श्याम बाबा की रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज के सचिव दिनेश बंसल ने बताया कि सभी श्याम भक्तों पर पुष्प की वर्षा की गई और मिल्क रोज की सेवा दी गई। श्याम बाबा की भव्य आरती की गई और अग्रवाल महिला समिति द्वारा 108 दीपक से बाबा की आरती की गई। कार्यक्रम के समाज में राकेश गर्ग, संजय मारवाड़ी, सुनील अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल,  राजेश सिंघल, अशोक अग्रवाल एवं महिला समिति की लता अग्रवाल तृप्ति अग्रवाल सुनीता बंसल आशा अग्रवाल उषा गुप्ता, मन्दाकिनी ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन एवं  महिलाए उपस्थित रही।अग्रवाल समाज के सभी बंधुओ ने देश में बढ़ रहे आतंक से देश की सुरक्षा की मंगल कामना की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.