स्व. इंदुबाला सुखाड़िया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

( 1176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 25 10:05

स्व. इंदुबाला सुखाड़िया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

उदयपुर - राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया की धर्मपत्नी और पूर्व सांसद स्व. इंदुबाला सुखाड़िया की पुण्यतिथि पर कांग्रेस मीडिया सेंटर, "रक्षाबंधन" धानमंडी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और महासचिव श्री पंकज कुमार शर्मा ने स्व. इंदुबाला सुखाड़िया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी सामाजिक योगदान को याद करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया।

शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "स्व. इंदुबाला सुखाड़िया ने अपने जीवन में सेवा, त्याग और समाज कल्याण को सर्वोपरि माना। वे नारी सशक्तिकरण की प्रतीक थीं, और उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"

श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी कृपाशंकर मिश्रा, राजेश महेश्वरी, पंडित मुकेश शर्मा, नारायण शर्मा, जमनागिरी, राकेश बटुका, पृथ्वीराज गाडरी, नरेंद्र कुमार जैन समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने स्व. इंदुबाला सुखाड़िया के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.