जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध जीनियस वर्ल्ड स्कूल ने 4 मई को बालाजी विहार 35, टोडी मोड़, हरमाड़ा, जयपुर में अपनी नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि जीनियस वर्ल्ड स्कूल की प्रथम शाखा रोड नंबर 14, वीकेआई एरिया, जयपुर में स्थित है, और अब स्कूल ने अपने शैक्षिक विस्तार के तहत यह दूसरी शाखा शुरू की है।
इस शुभ अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।
समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु विशेष रूप से पधारे पावन संत श्री सुदर्शन दस जी महाराज और महंत श्री हरिशंकर दास वेदांती जी महराज जी ने उद्घाटन के रूप में फीता काटकर विद्यालय की नई शाखा का शुभारंभ किया। उनके करकमलों द्वारा विद्यालय को आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे उपस्थित सभी जनों में एक सकारात्मक ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ।
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेनु शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षिक दृष्टिकोण तथा मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीनियस वर्ल्ड स्कूल न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनुकूल वातावरण भी उपलब्ध कराता है।
नई शाखा के शुभारंभ के साथ ही जीनियस वर्ल्ड स्कूल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विस्तार एवं नवाचार की राह पर अग्रसर है।