उदयपुर। मंगलवार रात और बुधवार सुबह कुछ देर की बारिश में ही शहर से सटे बड़गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया। उदयपुर विकास प्राधिकरण की लापरवाही से लोगों को यह परेशानी हुई है।
दरअसल यूडीए बड़गांव में 60 फीट का काम करवा रहा है। रोड चौड़ा करने यूडीए ने पक्के निर्माण हटाए उस दौरान पूरानी नालियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पानी निकासी के लिए अभी तक यूडीए मौके पर नई नालियों का निर्माण तक नहीं करवा पाया। नई नालियां बनाने का काम अधुरा पड़ा है। इसके चलते जल निकासी अवरूद्ध होकर मामूली बारिश में ही लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या आ गई।
मानसून में बनेंगे विकट हाल, नुकसान की जिम्मेदारी यूडीए की रहेगी
बड़गांव के निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक संजय शर्मा का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि तो यूडीए को कहते कहते थक गए। जनसुनवाई में भी लगातार मामला उठाने के बावजूद यूडीए अफसर अनदेखी बरते जा रहे है। यूडीए की लापरवाही का आज नमूना सबको नजर आ गया। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि यह तो एक झलक है। अब भी यूडीए नहीं जागा तो इस साल मानसून में विकट हाल बनेंगे। लोगों को नुकसान होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी यूडीए अधिकारियों की रहेगी। यूडीए के अधिकारी तो जनहित की अनदेखी कर रहे है ऐसे में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को इस मामले में सख्ती बरतनी चाहिए।