मुस्कान क्लब में वरिष्ठ केरम प्रतियोगिता सम्पन्न

( 898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 25 07:05

मुस्कान क्लब में वरिष्ठ केरम प्रतियोगिता सम्पन्न

मुस्कान क्लब में आयोजित स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा देवी पोरवाल स्मृति वरिष्ठ नागरिक ओपन केरम प्रतियोगिता के विजेताओं को आज मुस्कान क्लब की चीफ केयरटेकर डॉ श्रद्धा जी गट्टानी द्वारा समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया |

प्रतियोगिता समन्वयक सूरजमल पोरवाल ने बताया की इस ओपन प्रतियोगिता में शहर के 8 वरिष्ठ नागरिक संस्थाओं (मुस्कान क्लब सहित) के 60 महिलाओं एवं पुरूषों ने एकल एवं युगल प्रतियोगिताओं में भाग लिया |

अपने उद्बोधन में डॉ श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि स्नेहिल मनोरमा जी की स्मृति चिरस्थाई बनाने हेतु आयोजित इस टूर्नामेंट में शहर के 8 वरिष्ठ क्लबो के सदस्यो का खेल कि भावना से भाग के लिये साधुवाद व सभी विजेताओ को बधाई | साथ ही उन्होंने क्लब गतिविधियों में निरंतर सुधार  व नवीनता लाने हेतु कोर कमेटी से मीटिंग कर सुझाव प्रेषित करने का आग्रह किया |

-=-=

ये रहे विजेता 

महिला वर्ग एकल :

श्रीमती कंचन सोनी   प्रथम 

श्रीमती आशा मेहता  द्वितीय 

श्रीमती मंजू जैन    तृतीय 

पुरुष वर्ग एकल:

श्री हिम्मत सिंह जैन     प्रथम 

श्री अजीत सिंह खींची  द्वितीय 

श्री विमल  जैन       तृतीय 

युगल मैच :

श्री अजीत सिंह खींची + श्री शंकर लाल जी पालीवाल  प्रथम 

श्री सूरजमल जी पोरवाल + श्री हेम्मत जी व्यास        द्वितीय 

श्री भगवती इंद्रावत + श्री सुरेश चंद्र मंत्री    तॄतीय

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए गए व अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश शर्मा ने किया व के के त्रिपाठी व एम पी माथुर मंचसीन रहे|

राष्ट्र गान व अल्पाहार से कार्यक्रम का समापन हुआ


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.