उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 9वां तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव 8 मई से आरंभ होगा। महोत्सव की शुरुआत भव्य निशान यात्रा और बाबा श्याम के नगर भ्रमण से की जाएगी। निशान यात्रा फतह स्कूल मैदान से शाम 6 बजे प्रारंभ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, टाउनहॉल मार्ग होते हुए पुनः फतह स्कूल लौटेगी।
ट्रस्ट के सी.पी. बंसल और हिम कुमार एरन ने बताया कि इस निशान यात्रा में एक हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे, जिसके लिए पंजीयन अनिवार्य है। 9 मई को महिलाओं द्वारा मेहंदी रस्म का आयोजन होगा। मुख्य आयोजन 10 मई को फतह स्कूल मैदान में होगा, जिसमें देशभर के नामी भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
भव्य मंच और खास व्यवस्थाएं
भजन गायकों के लिए 50 फीट लंबा और 6 फीट ऊँचा विशेष रैम्प बनाया जाएगा।
प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 80 फीट लंबी गैलरी होगी।
बाबा का दरबार इस बार समुद्र की थीम पर दिल्ली के नवीन कसेरा की टीम द्वारा सजाया जाएगा।
दरबार में वासुदेव द्वारा बाल रूप श्याम को यमुना में ले जाते दृश्य को 3D ग्राफिक्स से सजाया जाएगा।
बाबा श्याम के साथ गणेश जी, सालासर बालाजी, गौ-ग्वाल स्वरूप भी विशेष रूप में सजेंगे।
हर भक्त बनेगा वीआईपी
इस बार बाबा के हर भक्त को विशेष सम्मान मिलेगा। मंच पर चढ़ने से पूर्व ही हाथ धुलवाने, कलावा बंधवाने और तिलक लगाने की व्यवस्था की गई है। हर भक्त को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया जाएगा। वीआईपी कल्चर को समाप्त कर सभी को समान रूप से दर्शन करवाए जाएंगे।
महोत्सव में खास आकर्षण
रात्रि 8 बजे कण्डे, धूप, दीप से स्वप्रज्ज्वलित अखंड ज्योत व महाआरती।
बाबा को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे।
महिलाओं और युवाओं द्वारा मोरपंखी छाया में भोग परोसे जाएंगे।
दिल्ली से आई प्रतिमाएं और बाबा का शीश रजत स्वर्णाभूषणों व रत्नों से श्रृंगारित किया जाएगा।
बैंगलोर व कोलकाता से लाए पुष्पों से श्रृंगार, इत्र और गुलाब की पंखुड़ियों की होगी वर्षा।
हाईटेक लाइट व साउंड सिस्टम, एलसीडी स्क्रीन और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध।
प्रवेश पूर्णतः निशुल्क
कोई भी श्रद्धालु आमंत्रण या पास के बिना इस आयोजन में शामिल हो सकता है। सभी समाज, जाति व वर्ग के लोग सपरिवार आमंत्रित हैं। महिलाओं के लिए पृथक खंड और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है।