उदयपुर : विश्वविख्यात साहित्यकार, दार्शनिक एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में स्थित गुरुदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा,
"गुरुदेव टैगोर केवल कवि या लेखक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आत्मनिर्भरता और शिक्षा के एक अप्रतिम प्रहरी थे। उनकी रचनाएं आज भी समाज को दिशा और प्रेरणा देती हैं।"
समारोह में वक्ताओं ने गुरुदेव के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
‘जन गण मन’, ‘गीतांजलि’, शांतिनिकेतन जैसे उनके ऐतिहासिक योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति का प्रकाशस्तंभ बताया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनकी शिक्षाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था, ताकि राष्ट्र निर्माण में उनका विचार-संदेश पथप्रदर्शक बन सके।
इस अवसर पर रूपेश, जगदीश, जोएल, रिजवान, नरेश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।