आज दी वीजन डिवाइन एकैडमी स्कूल ढेबर कॉलोनी में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल का जल मित्र डॉ पीसी जैन ने अवलोकन किया। इनमें तितली, ज्वालामुखी, विंड मिल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, हृदय की कार्यप्रणाली इत्यादि मॉडल बहुत सुंदर एवं
ज्ञानवर्धक थे। बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं अकादमी की प्रिंसिपल की श्रीमती किरण सोनी को मॉडल का वर्णन किया। इस अवसर पर जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन ने बच्चों से नारियल के छिलके गमले में लगे पौधों के चारों और लगवाएं और बताया कि ऐसा करने से पानी नहीं उड़ेगा और पानी की बचत होगी। बच्चों ने प्रतिज्ञा की की वे सब अपने-अपने घरों में इसी तरह नारियल के छिलके बिछाकर पानी को बचाएंगे। सबको पुराना नारा "सबसे बोलो नल कम खोलो" याद था सब ने एक स्वर से इस नारे को दोहराया। इस अवसर पर क सभी अध्यापको ने पाथेय कण पत्रिका का उद्घाटन किया। इसके बाद चिकित्सक जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन ने नन्हे मुन्नों का मेडिकल परीक्षण भी किया। अकादमी के निदेशक श्रीमती किरण सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में किरण सोनी,वीनू व्यास,संतोष प्रजापत ,वसुंधरा ईत्यादि अध्यापकों ने भी भाग लिया।