उदयपुर। श्री रामचरित मानस समिति द्वारा 11 मई को बीइंग मानव व नक्षत्र ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 11 मई को अशेाका पैलेस के मधुश्री बेैंक्वट हॉल में निःशुल्क ज्योतियष परामर्श शिविर आयोजित किया जोगा।
समिति के संस्थापक पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि पं. सत्यनाराण चौबीसा ने बताया कि इस शिविर में कुण्डली मिलान,कालसर्प दोष,मांगलिक कुण्डली,वास्तु दोष को अनेक ज्योतिषियों द्वारा निःशुल्क देखा जायेगा।
बीईंग मानव के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि जनोपयोगी रूप से महत्वपूर्ण यह शिविर पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। ज्योतिष संबंधी किसी प्रकार की समस्या का समाधान पण्डितों द्वारा किया जायेगा।
नक्षत्र शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवती श्ंाकर व्यास ने बताया कि इस शिविर में आने वाले नागरिक की हर समस्या का समाधान पण्डितों द्वारा निकालनंे का पूरा प्रयास किया जायेगा। शिविर संयोजक पं सुरेश जोशी ने बताया कि मधुश्री बेंक्वेटहॉल में प्रातः 9 से 2 बजे आयोजित किया जायेगा। शिविर में ज्योतिष वार्ता भी आयोजित होगी। जिसके विशिष्ठ अतिथि कुलदीप चतुर्वेदी होंगे।
पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि शिविर में आने वाले लोग अपने साथ अपनी कुण्डली अवश्य ले कर आयें। शिविर में पं. भगवती श्ंाकर व्यास,पं. गणेशलाल नागदा,पं. सुरेश जोशी,पं. गणपतलाल शास्त्री,डॉ.कंुजन आचार्य,श्ंाकरलाल साहु,डॉ.मंजू शर्मा,माथुर, मीना शर्मा,मुमल मेनारिया, आदि पण्डित अपनी सेवायें देंगे।