इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

( 1712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 25 15:05

इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल


उदयपुर।  इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने देवरा मगरी भुवाणा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया।
क्लब की प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि, क्लब ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बदलने के लिए एक व्यापक सौंदर्यीकरण परियोजना शुरू की, जिसमें दीवारों पर पेंटिंग, शैक्षिक चित्रकला तथा शौचालयों का नवीनीकरण शामिल थे। क्लब ने छात्रों को स्कूल यूनीफॉर्म , स्कूल बैग्स, स्टेशनरी, जूते, खाद्य पैकेट, सफाई उपकरण और पानी के कैम्पर प्रदान किए तथा हाथ धोने के लिए एक नया वॉश बेसिन लगवाया। इस प्रोग्राम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों से सबको आकर्षित किया। हैप्पी स्कूल प्रोग्राम का उद्देश्य शैक्षिक प्रदर्शन, छात्र संलग्नता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है।
क्लब की फाउंडर प्रेसीडेंट रेखा भाणावत ने बताया कि इस पहल से छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, और विद्यालय का वातावरण अधिक आकर्षक और शैक्षिक बनेगा। इस अवसर पर आशा श्रीमाली, डॉ सुलेखा मोगरा, ललिता बापना, आशा नवेडिया, कविता जैन, ज्योति साहू, प्रीति श्रीमाली, अनीता सरावगी, विनीता पामेचा, मीना बोकङिया, सुनीता बोकङिया, विंकल मोगरा, वंदना जैन शामिल हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.