पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि,पुखराज पाराशर ने

( 1346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 25 15:05

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि,पुखराज पाराशर ने कहा “राजस्थान की राजनीति का अनमोल सितारा”

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि,पुखराज पाराशर ने

उदयपुर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं जन अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने मंगलवार को द्वेत्य मंगरी स्थित दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह क्षण न सिर्फ एक श्रद्धांजलि का था, बल्कि राजस्थान की राजनीति में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करने का भी अवसर बना।

पाराशर ने भावुक शब्दों में कहा, “डॉ. गिरिजा व्यास केवल एक नेता नहीं थीं, वे एक आंदोलन थीं—नारी सशक्तिकरण की मिसाल, जनसेवा की प्रतिमूर्ति। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।”

इस अवसर पर गिरिजा व्यास के भाई एवं कांग्रेस के महासचिव गोपाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा,महासचिव सुरेश सुथार, प्रकाश चंद्र जाट, रोहित पालीवाल, नरेश पुष्करणा, धर्मेन्द्र उपाध्याय एवं परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि गिरिजा जी की राजनीतिक विरासत को जीवित रखना हम सबका नैतिक दायित्व है।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके द्वारा शुरू की गई जनकल्याण योजनाओं, महिला अधिकारों के लिए किए गए संघर्षों और सामाजिक समरसता के प्रयासों को याद किया।

वातावरण पूरी तरह भावनात्मक था, जिसमें हर आंख नम और हर मन गर्वित था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.