उदयपुर। गर्मी के सीजन में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की टीम ने बड़गांव स्थित मोक्षधाम पर परिंडे लगाकर पर्यावरण एवं पक्षी संरक्षण का संदेश दिया।
संस्थान उपाध्यक्ष मंजूलता ने बताया कि बड़गांव मोक्षधाम में बड़गांव के निवर्तमान सरपंच (प्रशासक) संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने परिंडा लगाकर सेवा अभियान की शुरूआत की। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पर्यावरण प्रेमी युगल किशोर जोशी, ब्रजेश शर्मा, विनिश व्यास, निर्णय शर्मा, मोहित जोशी और मोक्षधाम के चौकीदार ने भी परिंडे लगाए। संस्थान ने अप्रैल में ही परिंडा अभियान शुरू कर दिया था। अभियान के तहत रोजाना आमजन को निशुल्क परिंडे वितरित भी किए जा रहे है। गर्मी के पूरे सीजन में यह सेवा अभियान जारी रहेगा