उदयपुर, 04 मई। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल,उदयपुर के सहयोग से उदयपुर जिला अंडर-7 चयन शतरंज प्रतियोगिता – 2025 (बालकएवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन रविवार को किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रशांति कृपा, विशिष्ट अतिथि एकेडमिक डीन रणजीत सिंह चम्पावत, विशिष्ट अतिथि आयुष चौधरी जी, ज़िला संघ अध्यक्ष श्रीमती सोनल गर्ग एवं मुख्य निर्णायक रोहित लोढ़ा थे।
प्रतियोगिता में जिले के 28 से अधिक नन्हें खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता चार राउंड्स में सम्पन्न हुई जिसमें बालक वर्ग से गतिक व्यास ने 4 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रियांश पगारिया ने 3 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रिशा कटारिया ने 4 अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और विहाना गोखरू ने 3 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में बालक वर्ग में आर्यन सुखलेचा, धनविन शर्मा, अयान्श चौधरी,तेजस मिश्रा, रिदित हिंगड़, विराज दरक, गंगेश पुरोहित, ध्रुविल मेघवाल, गौरैक लोढ़ा, नील रांका, लिहान कुमावत, रुद्रांश कवाड़िया एवं दिव्यम माखीजा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । तथा बालिका वर्ग में मानन्या चौधरी,त्रिशा छानवाल, त्रिशा शर्मा, आराध्या चपलोत, अधीरा चौधरी, लिथिशा शर्मा,वृधि वालेचा, किमायरा बड़ा, याध्वी मेनारिया, आयरा चोकसी एवं शनाया अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया।
ज़िला शतरंज संघ सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि इन दोनों वर्गों के शीर्ष दो-दो खिलाड़ी अब उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व आगामी राजस्थान राज्यअंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप 2025 में करेंगे, जो 10 और 11 मई 2025 को उदयपुर
में ही आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों केआत्मविश्वास एवं खेल भावना की प्रशंसा की और अभिभावकों को उनके सहयोग केलिए धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता का संचालन ज़िला शतरंज संघ की टीम एवंनिर्णायक मंडल ने कुशलता से किया, जिसमें मुख्य निर्णायक की भूमिका श्रीरोहित लोढ़ा ने निभाई। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर की ओर से सभी खिलाड़ियों कोबधाई एवं चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।