नीट यूजी - 2025 उदयपुर में 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

( 1834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 25 16:05

95.5 प्रतिशत रही उपस्थिति जिला कलक्टर एवं एडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

नीट यूजी - 2025 उदयपुर में 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी- 2025 रविवार को उदयपुर के 27 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इसमें 95.5 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने शहर के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर शहर में 27 केंद्र स्थापित किए गए थे। रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल 8664 अभ्यर्थियों में से 8274 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार दोपहर भुवाणा स्थित शहीद अभिनव नागौरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने धानमण्डी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद पाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.