जिला कलक्टर ने किया डबोक सीएचसी का निरीक्षण्

( 1129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 25 16:05

लू प्रबंधन में लापरवाही पर जताई नाराजगी

जिला कलक्टर ने किया डबोक सीएचसी का निरीक्षण्

। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को डबोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर मेहता ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम जानी तथा अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल में लू प्रबंधन की तैयारियों के अवलोकन के दौरान  आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस दौर में मरीजों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं।

इस दौरान कलेक्टर ने डबोक थाना सीआई हुकुम सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में पूर्व में स्थित पुलिस थाने के मालखाने को शीघ्र खाली किया जाए ताकि अस्पताल की सेवाओं में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य, सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रिंस सेन आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.