उदयपुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखंड सप्तम से होने वाली जलापूर्ति मानसी वाकल पर शट डाउन होने के कारण 6 मई को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।
सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि सुथारवाड़ा, यूनिवर्सिटी रोड, हनुमान चौक, बड़ा नागदा नोरा, गोकुलपुरा, कंजर बस्ती, ठोकर चौराहा, डोरनगर, आजाद नगर भोपा मगरी आदि गांधीनगर कॉलोनी, आम्रपाली, विक्रमादित्य चौराहा गांधीनगर कॉम्प्लेक्स ए, बी ब्लॉक आदि में जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। साथ ही शाम को होने वाली डायरेक्ट सप्लाई के तहत वर्धमाननगर, ओसवाल नगर, मांडल तलाई भोमियाजी की गली, शिव चौक वर्धमान नगर स्कूल, सोनी जी की बाड़ी, मीरा कॉलोनी, गड़बड़ा गली, खटीक वाडा, छिपा मोहल्ला, रामद्वारा चौक, जयश्री कॉलोनी, न्यू भूपालपुरा उच्च जलाशय, प्रेम नगर, केशव नगर, कालिका माता, प्रतापनगर उच्च जलाशय, बोहरा गणेश जी, यूआईटी उच्च जलाशय,खेमपुरा उच्च जलाशय तथा 7 मई को होने वाली डायरेक्ट सप्लाई में छोटी पीपली, बड़ी पिपली, सरस्वती हॉस्पिटल वाली गली, धर्मराज कॉलोनी, प्रेम डेयर व शाम को होने वाली डायरेक्ट सप्लाई आनन्द नगर, रावत पूरा, जैन कॉलोनी, कोठरियों का मोहल्ला, सबरी कॉलोनी, लोहार कॉलोनी की जलापूर्ति को भी एक दिन आगे बढ़ाया गया है।