मेवाड व मारवाड के लोग पूरी दुनिया में सेवा कार्यों में सबसे आगे: बागडी

( 1687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 25 14:05

-श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने जोधपुर में शुरु किया सिलाई प्रशिक्षण शिविर

मेवाड व मारवाड के लोग पूरी दुनिया में सेवा कार्यों में सबसे आगे: बागडी


उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने कहा कि मेवाड और मारवाड के लोग पूरी दुनिया में सेवा कार्यों में सबसे आगे माने जाते हैं और ये ही हमारी विशिष्ठता है। हमारे पुरखों ने भी हमें ये ही सीखाया है। वीरता में भी मेवाड और मारवाड के वीर सपूतों ने जो उदाहरण इतिहास में पेश किए हैं जो किसी से छिपे नहीं है। 
श्री बागडी सोमवार को जोधपुर में श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन की जोधपुर शाखा द्वारा नारी वैभव मुहिम के तहत आयोजित सिलाई प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस शिविर में 300 से ज्यादा महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री बागडी ने कहा कि श्री एकलिंग नाथ सेवा संगठन अभी शैशव अवस्था में ही है, लेकिन सेवा के जो कार्य हाथ में लिए हैं उससे पूरे मेवाड में संगठन की अलग पहचान बनी है। हम शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के खास उद्देश्य को लेकर आगे बढ रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढाओं हमारा मिशन है और इसी उद्देश्य से आगे बढ रहे हैं। उदयपुर में बेटियों को पढाने के लिए संगठन ने अब तक पंद्रह बेटियों को गोद लिया है और पांच हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा किट का वितरण किया है। महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए उदयपुर में भी सिलाई प्रशिक्षण शिविर चालू किया गया जिसमें बडी संख्या में महिलाएं भाग ले रही है। 
इस अवसर पर संगठन की जोधपुर जिलाध्यक्ष मोनालिसा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि संगठन की कोशिश रहेगी कि महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोडा जाए। इसके लिए सिलाई प्रशिक्षण के अलावा ब्यूटी पार्लर कोर्स, नृत्य प्रशिक्षण व मेहंदी प्रशिक्षण के शिविर भी चलाए जाएंगे। मोनालिसा ने बताया कि जोधपुर में वृहद् स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण है, जिसमें कई लोगों का सहयोग रहा है। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी द्वारा जन सरोकार के लिए चलाए जा रहे सेवा कार्यों की तारीफ की और कहा कि मेवाड और मारवाड के लोग मिलकर एक इतिहास बनाएंगे। 
इस मौके पर पार्षद मिनाक्षी कोठारी, सावित्रा गुर्जर, दौलतसिंह सांखला, अमरलाल वर्गी, भरत आसेरी, महेंद्र परिहार व दशरथ प्रजापत के अलावा महिला इंटक अध्यक्ष वंदना सांखला तथा समाजसेवी धीरेंद्रसिंह चौहान भी उपस्थित थे। पार्षदों ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी वैभव मुहिम का अभियान अपने नाम से ही सार्थक हो रहा है। उन्होंने इस अभियान में अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जोधपुर संगठन की कार्यकर्ता कस्तुरी, मिनाक्षी, जसवंत कंवर, मोनिका, रेखा, मितु, रेणु, चिंकी, लीला, रीना, लक्ष्मी व कंचन आदि भी उपस्थित थे। 
बच्ची को गोद लिया: श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन की ओर से जोधपुर में भी एक बच्ची को गोद लिया गया है। पांचवी कक्षा में पढ रही इस बच्ची का नाम हिदा राठौड है और पिता का नाम दीपक राठौड है। संगठन इस बच्ची को पढाने लिखाने में पूरी मदद करेगा। 
अगले साल सामूहिक विवाह: संगठन की ओर से आकाश बागडी ने अगले साल 30 अप्रैल 2026 को जोधपुर में भी सामूहिक विवाह करवाने की घोषणा की। इसके लिए न्यूनतम 21 जोडों का पंजीयन किया जाएगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.