जयपुर । मीडिया के क्षेत्र में उतरोतर सुधार के लिए राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया आयोग के गठन करने की मांग की है।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ‘ललकार‘ ने 22 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय मीडिया आयोग के गठन की मांग की थी । जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी श्री वी.बी.हरिहरन ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को अंर्तविभागीय पत्र संख्या पीएमओपीजी/डी/2015/ 0141621 दिनांक 26 जून 2015 को इस संदर्भ में लिखा ।
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अवर सचिव पी. नागाराजन ने प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्र पर राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना को पत्र संख्या एस-15011/1/2015-प्रेस (खंड-2) दिनांक 17 सितम्बर 2015 को भेजकर यह बताया कि राष्ट्रीय मीडिया आयोग के गठन के संबध में वर्तमान में भारत सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है । फिर भी आपके सुझाव भविष्य में संदर्भ हेतु नोट कर लिए है।
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सक्सेना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर एक बार फिर राष्ट्रीय मीडिया आयोग के गठन की मांग दोहराई है।