संभागीय आयुक्त ने किया लैक्रोज खिलाड़ियों का अभिनंदन

( 809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 25 04:05

राजस्थान की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रचा है स्वर्णिम इतिहास

संभागीय आयुक्त ने किया लैक्रोज खिलाड़ियों का अभिनंदन

आगरा में 29 अप्रेल से 1 मई 2025 तक संपन्न हुई तीसरी राष्ट्रीय सीनियर महिला व पुरुष जूनियर व सब जूनियर बालक बालिका लैक्रोज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटी राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के खिलाड़ियों का संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रभुत्व जमाया। राजस्थान टीम ने एक सत्र की आधिकारिक छह प्रतियोगिताओं में गोल्डन पंच सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर बालिका तथा सब जूनियर बालक व बालिका अन्य राज्यों की चुनौती को ध्वस्त कर स्वर्ण पदक तथा जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीत सभी छह वर्गों में पदक हासिल कर इतिहास रचा है। राजस्थान लैक्रोज टीम में अधिकांश खिलाड़ी उदयपुर जनजाति क्षेत्र के हैं। खिलाड़ियों के उदयपुर पहुंचने पर खेल प्रमोटर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने टीआरआई छात्रावास में सम्मानित किया एवं मिठाई खिला इनके उज्जवल भविष्यके लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीआरआई डायरेक्टर ओ पी जैन, सांख्यिकी अधिकारी संभागीय आयुक्त कार्यालय ज्योति जैन, टीम मैनेजर प्रधानाचार्य ऊंकार शिशवी, भावना बत्रा उपस्थित थे।  प्रशिक्षक नीरज बत्रा सहित खिलाड़ियों ने सफलता का श्रेय संभागीय आयुक्त को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि लैक्रोज प्रतियोगिता के समुचित उच्च स्तरीय अभ्यास हेतु एस्ट्रोट्रफ एवं दूर दराज के महिला व पुरुष खिलाड़ियों हेतु पृथक छात्रावास उपलब्ध कराने के लिए संभागीय आयुक्त को हाल ही मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.