स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश – गीतांजली की अनूठी पहल में जुड़े 3 ओर स्कूल

( 1265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 25 15:05

स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश – गीतांजली की अनूठी पहल में जुड़े 3 ओर स्कूल

 

गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा “स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ देश” अभियान के तहत शनिवार, 03 मई 2025 को यश पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल तथा एल.बी.एस. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गीतांजली हॉस्पिटल के बाल रोग, नेत्र एवं जीडीआरआई के दंत विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन गीतांजली हॉस्पिटल परिसर में किया गया।

इस अवसर पर. स्कूलों के प्रधानाचार्य श्री हेमन्त लोहार, श्री प्रकाश डांगी, श्रीमती गीरजा जाट, टीचर्स में श्रीमती लता, श्री पंकज नागदा ,श्रीमती मीना, श्रीमती संगीता कंवर, श्रीमती खुशबू कंवर, श्री सुरेश चंद्र कुमावत एवं श्री सत्यनारायण जाट ने भाग लिया व भरपूर सहयोग प्रदान कया।

कार्यक्रम के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को हाथों की स्वच्छता (हैंड हाइजीन) के 6 चरणों की जानकारी दी गई और उन्हें सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास कराया गया, जिससे बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता की जागरूकता बढ़ सके।

गीतांजलि हॉस्पिटल की ओर से हेड मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से उपरना पहनाकर स्वागत किया गया और भविष्य में भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति इसी तरह सक्रिय भागीदारी की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन पीआर हेड हरलीन गंभीर द्वारा किया गया।

यह आयोजन केवल स्वास्थ्य परीक्षण तक सीमित न होकर, बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। गीतांजलि हॉस्पिटल की यह मुहिम बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर एक सशक्त पहल है इस मुहिम में सभी विद्यालय बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं|

आपको ज्ञात करा दें अभी तक सीपीएस, रोकवुड्स, डीपीएस, मिरांडा, सेंट लोरेट, डीएवी, रॉयल अकैडमी, प्रयास, एबीपीएस, सिशुभारती इत्यादि स्कूल के बच्चों का बाल रोग, नेत्र एवं दंत विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है

--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.